रांची, जनवरी 13 -- रांची, संवाददाता। रांची स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से आम नागरिकों के लंबित पासपोर्ट आवेदनों के त्वरित समाधान के लिए पासपोर्ट अदालत लगाया जाएगा। पिस्का मोड़ के समीप स्थित गैलेक्सिया मॉल के तीसरे तल्ले पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में यह अदालत 20 व 21 जनवरी की सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक लगेगा। इसमें वैसे आवेदक जिनका पासपोर्ट आवेदन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची में लंबित है अथवा जिन्हें कारण बताओ नोटिस व आवश्यक दस्तावेज जमा करने से संबंधित कोई पत्र प्राप्त हुआ है, वे निर्धारित तिथि व समय पर अपने आवेदन संख्या (फाइल नंबर) और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपने मामलों का समाधान करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...