मथुरा, सितम्बर 11 -- दीनदयाल धाम में चार दिवसीय क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया। चार दिन चली प्रतियोगिता में ब्रज प्रांत, मेरठ और उत्तराखंड के 40 विद्यालयों के लगभग 400 से अधिक खिलाड़ी और प्रशिक्षकों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के समापन समारोह में दीनदयाल धाम के निदेशक सोनपाल सिंह, विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र कुमार पाठक, क्षेत्रीय खेल सह संयोजक प्रेम शंकर व रविंद्र मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य लोकेश्वर प्रताप सिंह, खेल संयोजक रवि कांत आदि ने मां शारदे की पुष्प अर्चना किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में दयावती, दीवान सिंह शुक्ला सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराबाद प्रथम, हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर वृंदावन द्वितीय, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 बालिका वर्ग में ब्रह...