रिषिकेष, सितम्बर 21 -- नगर निगम प्रशासन की ओर से रविवार को वर्ल्ड जीरो एमिशन डे पर साइकिल रैली निकाली गई। इसके जरिये लोगों को स्वच्छ वायु और स्वस्थ्य जिंदगी का संदेश देते हुए साइकिल चलाने के प्रति जागरूक किया गया। आईएसबीटी परिसर में आयोजित साइकिल रैली में रेड राइडर्स, ब्ल्यू राइडर्स और पहाड़ी पैडलर्स साइक्लिस्ट ग्रुप के सदस्यों ने प्रतिभाग किया, जिसका शुभारंभ मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि ऋषिकेश नगर स्वच्छता और पर्यावरण की दृष्टि से लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन रहा है और हमारा प्रयास यही रहना चाहिए कि हम एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए और स्वच्छ पर्यावरण के लिए ऋषिकेश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। साथ ही साइकिल को फिर से अपने जीवन का प्रमुख ...