हमीरपुर, नवम्बर 8 -- कुरारा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी रोग से पीड़ित मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया। ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल ने मरीजों को किट का वितरण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षय रोग केंद्र में कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के 39 मरीज पंजीकृत है। इनका उपचार चल रहा है। इनको शासन द्वारा पोषण किट का वितरण किए जाने के लिए निर्देश जारी किए गए है। इन मरीजों के स्वास्थ लाभ के लिए पोषण किट का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल द्वारा सभी पंजीकृत मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी डॉ.सुनील कुमार जायसवाल सहित क्षयरोग विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...