कानपुर, जनवरी 13 -- पुखरायां। कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को सीएचसी एवं पीएचसी अमरौधा के चिकित्सकों ने स्वच्छता एवं क्षय रोग के विषय में जानकारी देकर छात्राओं को जागरूक किया। जागरुकता शिविर में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ दवा का वितरण किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को सीएचसी व पीएचसी अमरौधा से डॉ. वन्दना, डॉ. पूनम, डॉ. प्रीती दीक्षित, सहायक अरशद खान, अनुराग तिवारी, हिमांशु यादव, नीतू यादव और ममता देवी आदि स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने पहुंचकर छात्राओं से व्यक्तिगत स्वच्छता एवं क्षय रोग के विषय में चर्चा की। डॉ. वंदना और डॉ. पूनम ने देश को टीबी रोग से मुक्त करने में लोगों को जागरूक होना जरूरी है। व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी आती है। बुखार आना, सीने में दर्द, वजन घटना, सांस फूलना, बलगम ...