मेरठ, सितम्बर 14 -- दौराला, संवाददाता। नगर पंचायत दौराला के दौलतराम कॉलोनी मार्ग स्थित आर्य समाज परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा वाचिका आराधिका ने राजा परीक्षित और महामुनि शुक्रदेव संवाद का वर्णन सुनाया। श्रीमद्भागवत कथा का पूजन कर कथा वाचिका आराधिका कथा का शुभारंभ किया। कहा हमें किसी जीव को जीवन देने का अधिकार नहीं है, तो जीवन लेने का अधिकार भी नहीं है। कथा श्रवण करने से श्रोता का मन प्रसन्न हो जाता है और भगवान की प्राप्ति होती है। दान का प्रभाव असीम है। इसलिए क्षमा करते रहना और दान करते रहना चाहिए। क्षमा ही सर्व धर्म का सार है और क्षमा ही आत्मिक गुणो का भंडार है। इस दौरान पुरुषोत्तम उपाध्याय, देवेंद्र, रजनीश, राजपाल, मीना, जयभगवान, मिथलेश, योगेश, बीना, अर्चना, जतिन, वैभव, संदीप, घनश्याम, श्याम विहारी आदि मौजूद रहे

ह...