नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। क्षमा ही मानवता का सार है और समाज को जोड़ने की आधारशिला है। उक्त बातें दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित क्षमावाणी पर्व कार्यक्रम के दौरान कहीं। गुप्ता ने कहा कि दस दिनों तक मनाया गया दसलक्षण पर्व केवल अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और अनुशासन का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि जैन दर्शन का क्षमा और सहिष्णुता का संदेश आज के समय में और भी प्रासंगिक है। यदि हम इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाएं तो समाज में शांति, एकता और सौहार्द स्थापित हो सकता है। इस अवसर पर विद्याधर से विद्यासागर प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...