भागलपुर, अगस्त 29 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कबीरपुर स्थित श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में गुरुवार से दस लक्षण महापर्व की शुरुआत भक्ति भाव के साथ हुई। श्रद्धालुओं ने प्रथम दिवस पर उत्तम क्षमा का आयोजन किया। दिन की शुरुआत मंगलकारी अभिषेक, शांतिधारा और विशेष पूजन से हुई। इसके पश्चात आरती, स्तुति व प्रभु भक्ति के मंत्रोच्चार से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। इस अवसर पर इंदौर से प्रवचन को आए अभिनव जैन ने कहा कि क्षमाशीलता व्यक्ति की महानता को प्रकट करती है। उत्तम क्षमा केवल दूसरों को क्षमा करना नहीं बल्कि आत्मा के भीतर की क्रोध भावनाओं का हरण कर, आत्मशुद्धि की दिशा में एक प्रभावी कदम है। सुबह के समय अभिषेक व शांतिधारा कमलेश पाटनी ने किया। सुनील जैन, मंत्री ने कहा कि द्वितीय दिवस पर उत्तम मार्दव धर्म की आराधना की जायेगी। मौ...