नोएडा, सितम्बर 17 -- नोएडा। जिले में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने छह माह में क्षमता से अधिक सामान ढो रहे 562 वाहनों को जब्त किया गया। इनमें निर्माण सामग्री ढो रहे वाहनों की संख्या थी।इसके अलावा 840 वाहनों के चालान किए गए। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि क्षमता से अधिक सामान ढो रहे वाहनों से 3.29 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया। अप्रैल में 120 वाहनों के चालान और 101 गाड़ियों को बंद किया गया था। मई में 146 वाहनों के चालान और 113 को सीज किया गया था। जून में 122 गाड़ियों के चालान और 130 वाहनों को बंद किया गया था। जुलाई में 126 वाहनो के चालान और 98 को सीज किया गया था। अगस्त में चालान किए गए वाहनों की संख्या 198 और सीज गाड़ियां 104 थी। सितंबर में 17 तारीख तक 128 वाहनों के चालान और 53 को सीज किया गया था। इसके अलावा वाहन...