उरई, दिसम्बर 21 -- उरई। बिना फिटनेस एवं सीटिंग क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने वाले स्कूली वाहनों की अब खैर नहीं। विभाग जल्द अभियान चलाएगा। सभी वाहन स्वामियों को अल्टीमेटम दिया गया है। अतिशीघ्र वाहनों को कार्यालय में प्रस्तुत कर फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करें। स्कूलों में सैकड़ों वाहन लगे हैं। लेकिन इनमें अधिकांश मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। एआरटीओ प्रशासन सुरेश कुमार ने विद्यालय संचालकों, प्रबन्धकों, प्रधानार्यों एवं वाहन स्वामियों को निर्देश जारी किए है कि जिन वाहनों के फिटनेस, बीमा, प्रदूषण, परमिट की वैधता समाप्त हो गयी है उनको दुरुस्त करा लें तथा वाहन को मानक के अनुरुप कराकर फिटनेस जांच के लिए कार्यालय में प्रस्तुत कर स्वस्थता प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। पंजीयन में जो सीटिंग क्षमता निर्धारित है उससे ज्यादा छात्र-छात्रायें न बैठा...