बुलंदशहर, जनवरी 19 -- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप पार्क पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में क्षत्रिय समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप पार्क पहुंचकर साफ-सफाई की। जिसके उपरांत अनुयायियों ने वीर शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप की शान में नारे लगाते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। ज्ञानेंद्र सिंह राघव, एलडीएवी के प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह, एड. दीपेंद्र सिंह राघव ने युवाओं से महाराणा प्रताप के जीवन से देश प्रेम, त्याग, बलिदान व मुगल सल्तनत को खदेड कर देश की रक्षा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर मिलकेश चौहान, श्याम प्रधान, बबलू चौहान, यतेंद्र पवार, एड.दुर्गेश सिसोदिया, एड...