दरभंगा, सितम्बर 17 -- लहेरियासराय। क्षत्रिय महासभा की ओर से समाज सुधार और शिक्षा के प्रसार को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रवीण कुमार सिंह उर्फ़ पिंकू ने किया। इस अवसर पर समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रयासों को गति देने के उद्देश्य से मंत्री नीरज सिंह बबलू का स्वागत किया गया। मंत्री श्री बबलू ने कहा कि शिक्षित समाज ही सशक्त समाज होता है। आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है कि हर वर्ग को शिक्षा और जागरूकता से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार भी इस दिशा में कई योजनाएं चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...