कोडरमा, जून 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रविवार को उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ की केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक कोडरमा स्थित क्षत्रिय धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष राम लखन सिंह ने की, जबकि संचालन महामंत्री शिवलाल सिंह ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जून को झुमरी तिलैया के अग्रसेन भवन में महासंघ के सभी 165 सक्रिय सदस्य, केंद्रीय पदाधिकारी, जोन अध्यक्ष व सचिवों की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाना तथा अधिक से अधिक क्षत्रिय बंधुओं को महासंघ से जोड़ना होगा। बैठक में कहा गया कि जहां महासंघ की गतिविधियाँ अपेक्षानुसार नहीं हो पा रही हैं, वहां पदाधिकारी स्वयं जाकर जागरुकता अभियान चलाएंगे। साथ ही जोन स्तर की समस्याओं को निजी तौर पर सुनकर उनका समा...