बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- क्षति : 2 दिन की बारिश और हवा से गिरे 12 बिगहा में लगे धान के पौधे दाना नहीं होने से उत्पादन होगा कम, किसानों को हुआ नुकसान फोटो : सरमेरा धान : सरमेरा के चेरों गांव में खेत में गिरे धान के पौधे। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के दर्जनों गांवों में गत दो दिनों से हुई बारिश व हवा से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवा एवं पानी से फूट रहे धान जमीन पर गिर गए हैं। 12 बिगहा में लगी धान की फसल पूरी तरह से जमीन पर गिर चुकी है। इससे उन पौधों में दाना नहीं आएगा और उत्पादन कम हो जाएगा। चेरों गांव के किसान डब्लू बाबू, इसुआ के संजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, बढ़िया के त्रिपुरारी सिंह, सरमेरा के नुनू बाबू, वृंदावन के टुना महतो व अन्य ने बताया कि जो धान जमीन पर गिर गया है, उसमें अब दाना नहीं होंगे। इससे उत्पादकता व गुणवत्ता प्रभ...