गढ़वा, अक्टूबर 8 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत अरसली उत्तरी के ग्रामीणों ने बुधवार को बीडीओ नंदजी राम को लिखित आवेदन सौंप कर बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़क और पुलिया को दुरुस्त कराने की मांग की है। ग्रामीण अभिषेक कुमार, अभिमन्यु कुमार, सतीश पासवान, मंटू कुमार, सूरज, चंदन विश्वकर्मा ने बताया कि टोले में न तो पक्की सड़क का निर्माण हुआ और न ही स्वास्थ्य सुविधा बहाल हो सकी है। टोले की आबादी करीब 600 है। कहा कि बीते तीन अक्टूबर की रात हुई बारिश से अरसली उत्तरी छठ घाट से गड़ले टोला होते हुए बाईसाना पहाड़ तक मुख्य कच्ची सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। साथ ही नदी पर बनी पुलिया के दोनों किनारों की मिट्टी बह जाने से सड़क टूट गई है। उससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि पुल और सड़क क्षतिग्रस्त होने से मरीजों को अस्...