मऊ, जून 10 -- मऊ। ग्राम पंचायत उमापुर के बाशिंदें मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्राम पंचायत के लोग जर्जर सम्पर्क मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। वहीं हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए सम्पर्क मार्ग को तो क्षतिग्रस्त करके पाइपलाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन अबतक पेयजलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। समस्या के निदान के लिए जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों से स्थानीय लोगों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। परदहां ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत उमापुर ग्राम पंचायत में लगभग ढाई से तीन हजार की आबादी है, लेकिन यहां पर अब भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ग्राम पंचायत निवासी सुदर्शन, बलिराम, अर्जुन, विजय कुमार ने बताया यहां पर सबसे बड़ी समस्या बदहाल सम्पर्क मार्ग की है। ग्र...