चंदौली, जनवरी 20 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकासखंड क्षेत्र के मनकपड़ा गांव के समीप राइट कर्मनाशा नहर पर स्थित पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है। पुल की एक ओर रेलिंग पूरी तरह टूट चुकी है, जबकि दूसरी ओर भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। इसी पुल से होकर रोजाना दोपहिया, साइकिल सवार और पैदल लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। यह पुल मनकपड़ा समेत आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है, जो शहाबगंज विकासखंड मुख्यालय तक पहुंचने का मुख्य रास्ता भी है। पुल से प्रतिदिनें ग्रामीण, छात्र और कर्मचारी गुजरते हैं। तस्वीर में साफ है कि पुल के किनारे रेलिंग न होने से जरा सी चूक पर वाहन या व्यक्ति नहर में गिर सकता है। रात के समय, कोहरे और बरसात में दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है।...