मथुरा, सितम्बर 8 -- जिलाधिकारी सीपी सिंह ने तहसील सदर के लक्ष्मी गार्डन मैरिज होम में स्थापित बाढ़ शरणालय स्थल/शेल्टर होम का निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावित परिवारों से वार्ता की तथा सभी का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने राहत कैंप में भोजन, पेयजल, प्रकाश, शौचालय, मेडिकल टीम, विद्युत, जेनरेटर, पंखे, गद्दे, चादर, तकिया आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को बताया कि अब जलस्तर घटने लगा है, कुछ दिनों में सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ के पानी के उतरने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा घर-घर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी को सुरक्षित उनके घर वापस भेजा जाएगा। किसी को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। आप सबकी मदद/सहायता के लिए पुलिस-प्रशासन कटिबद्ध है। सरकार द्वारा आपकी सुविधा हेतु सभी चीजें उपलब्ध कराई ...