ईश्वर सिंह, मई 27 -- यूपी के मेरठ में इस साल तीन मार्च को 28 साल की मुस्कान रस्तोगी ने अपने बॉय फ़्रैंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जिस ढंग से काटकर नीले रंग के एक ड्रम में सीमेंट से पैक कर मुस्कान-साहिल उत्तराखंड की सैर पर निकल गए थे उससे देश भर में लोग हैरान रह गए थे। तब से मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड, मुस्कान, साहिल और नीले ड्रम की चर्चा थम नहीं रही है। लोगों के जेहन पर इस हत्याकांड ने गहरा असर डाला है और इसी वजह से इसके बाद हुई इस तरह की तमाम घटनाओं की तुलना इस कांड से की जाने लगी है। अब यह कांड गोरखपुर में भी सुर्खियों में आ गया है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में एलएलबी छठवें सेमेस्टर की परीक्षा में इस कांड पर सवाल पूछा गया है। वह प्रश्न पत्र अब वायरल...