बेगुसराय, जनवरी 20 -- भगवानपुर। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत प्रखंड स्तरीय क्वीज व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल शेरपुर की अलका कुमारी ने प्रथम, चक्का सहिलोरी के ललित कुमार ने द्वितीय व काजीरसलपुर के अमन कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में मोख्तियारपुर की दीपा कुमारी ने प्रथम, बनवारीपुर के अविनाश ने द्वितीय व शेरपुर सहिलोरी की सोनाक्षी ने तृतीय स्थान हासिल की। विजेताओं को बीडीओ सह बीईओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने पुरस्कृत किया। मौके पर निर्णायक मंडल के सदस्य नितेश कुमार, अनुपम, काजल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...