पूर्णिया, जनवरी 20 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। प्रखंड बीआरसी में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन बीईओ उमेश कुमार, ललन मंडल, मंगलदेव मोदी, आशा कुमारी, दीपांजलि कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच संचालन मंगलदेव मोदी उदघोशक लेखापाल ललन कुमार मंडल कर रहे थे। प्रखंड के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बड़हरा, ज्ञानवती उच्च विद्यालय मौजमपट्टी, यूएचएस बालूटोल, भतसारा, गहील स्थान, ओरलाहा आदि 19 विद्यालयों के 57 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 9 से 12वीं के लिए क्विज, विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रखंड के सभी सीआरसी से चयनित बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सफल प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । इस अवसर पर निर्णायक मंडल में ललन कुमार, श्याम कुमार, मंगलदेव मोदी , शिल्पी यादव, रविन्द्र कुमार, आशा ...