चतरा, नवम्बर 15 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय में स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। साथ ही साथ स्थापना दिवस को लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय को रंग बिरंगे लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसके पश्चात क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय एवं पीएम श्री मध्य विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें पीएम श्री मध्य विद्यालय के बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में शामिल स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक एवं पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पद...