गाजीपुर, दिसम्बर 28 -- रेवतीपुर। स्थानीय बीआरसी परिसर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य कक्षा छह से आठ तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि विकसित करना रहा। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के 41 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों से 72 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में छात्रों से विज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता के उपरांत 15 छात्र-छात्राओं को सफल घोषित किया गया, जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिला स्तर के लिए चयनित छात्रों में कक्षा सात के पिंटू, क...