सीवान, जनवरी 13 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड की पियाउर पंचायत के पियाउर में रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। जहां डॉ. राजेंद्र प्रसाद समान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में टॉप 50 प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मंदीप कुमार को लैपटॉप द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृष कुमार को साइकिल व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सिम्मी कुमारी को स्टडी टेबल सहित अन्य छात्र छात्राओं को स्टडी कीट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के पूर्व सम्मान समारोह के आयोजन कर्ता व मुखिया इम्तियाज अहमद द्वारा आगत पांच दर्जन अन्य समाजसेवी व अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वहीं 150 जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बता दें कि विगत ...