गंगापार, दिसम्बर 26 -- राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज रेरा की तरफ से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्राओं के लिये क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 में 42 नम्बर पाकर श्रद्धा केशरवानी ने प्रथम स्थान व 40 नंबर पाकर प्राची त्रिपाठी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राओं को कॉलेज प्रबन्ध समिति ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कॉलेज के मैंनेजिंग डायरेक्टर शिवम द्विवेदी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता संस्थान की तरफ से विधानसभा के कई कालेजों में करायी जाएगी। प्रधानाचार्या मंजुलेश विश्वकर्मा व प्रयाग संगम सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने अहम भूमिका निभायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...