लखीसराय, जुलाई 9 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के पाली पंचायत स्थित उमवि फदरपुर में मंगलवार को विद्यालय के संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में छात्र-छात्राओं में प्रतियोगी माहौल विकासित करने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छह से आठ तक के कुल 95 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में 69 अंकों के साथ शिवम कुमार प्रथम, जबकि 66 और 65 अंक लाकर शकुंतला कुमारी और पौरुष कुमार ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीन सर्वश्रेष्ठ के साथ ही 60 से अधिक अंक लाने वाले सात प्रतिभागियों को मेडल एवं पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। इस संबंध में शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से समय समय ...