कानपुर, दिसम्बर 22 -- डेरापुर। बीआरसी परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 43 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 10 छात्रों को टॉप टेन घोषित किया गया। टॉप-टेन बच्चों को बीईओ ने प्रमाण पत्र सौंप सम्मानित किया। टॉप टेन में किंगसन कुमार जूनियर स्कूल परौंख, व इसी स्कूल की दिव्यांशी,आरती देवी, के साथ किश्वाखेड़ा की नेहा,उमरी के हर्षित डेरापुर से हबीबा, फत्तेपुर के हिमांशु गौतम,उमरी बुजुर्ग के आदित्य, डिलौलिया के आयुष यादव और सलेमपुर के सुयश कुमार शामिल रहे। टॉप-टेन बच्चों को बीईओ चंद्र जीत यादव ने साइंस किट और प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता में लगभग एक सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बज...