बक्सर, जनवरी 23 -- युवा के लिए --- विशेष पहल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्गों में विभाजित जिले के अलग-अलग विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया बक्सर, हमारे संवाददाता। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परीक्षा को लेकर केंद्रीय विद्यालय में चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पर विशेष पहल की जा रही है। यह प्रतियोगिता एनसीईआरटी की ओर से विकसित ऑपरेशन सिंदूर मॉड्यूल पर आधारित थी। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिनमें पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, इंदिरा हाई स्कूल, पीएमश्री नेहरू स्मारक हाई स्कूल, बीबी हाई स्कूल, प्लस टू एसएस गर्ल्स हाई स्कूल, सहयोगी मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय व बुनियादी मध्य विद्यालय शामिल रहे।...