भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र की ओर से टेकिंग गांधी टू स्कूल प्रोग्राम के तहत गांधी जयंती प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्विज का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न 12 स्कूलों के छात्र-छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा निर्णायक मंडल द्वारा की गई, जिसमें पूर्व कुलपति डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सुनील अग्रवाल और संजय कुमार शामिल थे। कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों, स्कूलों, अभिभावकों और शहर वासियों का आभार व्यक्त किया। मौके पर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल, सचिव वासुदेव भाई, सह सचिव संजय कुमार, शिक्षक सिंटु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...