छपरा, दिसम्बर 22 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स टीम का चयन परीक्षण सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्टेडियम में संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया में विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के सात महाविद्यालयों के एथलीटों ने हिस्सा लिया, लेकिन भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) द्वारा निर्धारित कड़े मानदंडों के कारण अधिकांश खिलाड़ी चयन से बाहर रह गए। चयन परीक्षण से पूर्व विश्वविद्यालय के क्रीड़ा निदेशक प्रो. राजेश नायक ने सभी खिलाड़ियों की पात्रता से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की। जांच के बाद केवल 10 खिलाड़ी ही एलिजिबिलिटी की शर्तों पर खरे उतरे। इनमें से भी दो खिलाड़ियों को छोड़कर कोई भी एआईयू द्वारा निर्धारित समय और दूरी के क्वालीफाइंग मार्क को पूरा...