अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था व पार्किंग को लेकर शुक्रवार को हैबिटेट सेंटर में पार्किंग प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें कई सुझाव व बदलाव करने की बात कही गई। पहली बैठक में क्वार्सी चौराह, किशनपुर, सारसौल, रामघाट रोड, मीनाक्षी पुल व ख़ैर रोड पर ट्रैफिक मैनेजमेंट व पार्किंग को प्रभावी बनाने का काम सबसे पहले शुरू किया जाएगा। बैठक में अफसरों ने कहा कि क्वार्सी बाईपास पर बने ऊंचे फुटपाथ यातायात व्यवस्था में बाधक हैं। इनको तोड़कर ई-रिक्शा व बसों की पार्किंग बनाई जाए। शासन द्वारा नगरीय निकायों में ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावी बनाने को लेकर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में पार्किंग प्रबन्ध समिति की बैठक बुलाई गई। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने ट्रैफिक पुलिस, एडीए, पीडब्ल्यूडी व अन्य वि...