चम्पावत, नवम्बर 6 -- टनकपुर। जय मां पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब की क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। गुरुवार को उचौलीगोठ और संजू हंटर के बीच मैच हुआ। संजू हंटर ने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उचौलीगोठ किंग ने पहले खेलते हुए 66 रन बनाए। सचिन ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। संजू हंटर के पवन सिंह ने तीन विकेट लिए। जवाब में संजू हंटर की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मोहन ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। उचौलीगोठ के राहुल ने दो विकेट लिए। अंपायर कमल भट्ट और रोहित महर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...