हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- कालाढूंगी। राष्ट्रीय स्तर की टेनिस वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में उत्तराखंड की गर्ल्स टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव मनमोहन सिंह बसेड़ा ने बताया कि झारखंड के रांची में 27वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता चल रही है। उत्तराखंड की महिला टीम ने तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की टीमों को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया है। जहां उसका मुकाबला गत वर्ष की विजेता टीम महाराष्ट्र के साथ होगा। महिला टीम में कुसुम थापा, ज्योति टम्टा, अंजलि सहदेव, सावित्री प्रतिभाग कर रही हैं। टीम के कोच मनोहर सिंह चुफाल हैं। एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष परमवीर सिंह पम्मा, मोहन सिंह कोरंगा, कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, रघुवीर सिंह बंगारी, शंकर सिंह भंडारी, कुंदन सिंह बसेड़ा, सूरज ...