विकासनगर, सितम्बर 16 -- जौनसार की ग्राम पंचायत क्वारना (खत-बमटाड) में 18 को जन चौपाल लगेगी। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी सीधे गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं जानेंगे। क्वारना के ग्रामीणों ने हाल के वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं से खेत-खलिहान, बाग-बगीचे और नकदी फसलों का भारी नुकसान झेला है। वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। ग्रामीण लंबे समय से ठोस समाधान की मांग कर रहे हैं। ग्राम प्रधान रिया चौहान ने बताया कि चौपाल में एसडीएम, सीएमओ, सीईओ, सीएचओ, अधिशासी अभियंता, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...