रुडकी, सितम्बर 14 -- क्वांटम विश्वविद्यालय में शनिवार को हिन्दी दिवस हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दी गायन, लोक नृत्य, पोस्टर और रील निर्माण, रचनात्मक लेखन, वक्तृता और कहानी वाचन जैसी प्रतियोगिताओं ने छात्रों की रचनात्मकता को नई उड़ान दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार विशाल दहिया ने छात्रों को हिन्दी के माध्यम से कहानी कहने और सामाजिक परिवर्तन में इसकी भूमिका अपनाने का संदेश दिया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने पारंपरिक और आधुनिक कला का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। इस दौरान कुलसचिव प्रो. अमित दीक्षित, प्रो. मनीष श्रीवास्तव, प्रो. बृजमोहन सिंह, मेहुल मृगेंद्र और डॉ. वीके आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...