कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि महाराणा प्रताप चौक स्थित क्लोरोफिल स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में लघु पुस्तक मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्लोक एवं मंत्रोच्चार गायन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान पार्थ शर्मा ने भावपूर्ण हनुमान चालीसा का पाठ किया, वहीं कीव सलूजा ने शबद पाठ प्रस्तुत किया। विशेष आकर्षण के रूप में मुंबई से आईं अभिभावक डॉ. शर्मा ने संपूर्ण संस्कृत श्लोकों के साथ सरस्वती आराधना प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित सभी लोगों को मंत्र-मुग्ध ...