मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोशल मीडिया के जरिए होने वाली साइबर ठगी में तेजी से इजाफा हुआ है। विशेष रूप से फेसबुक अकाउंट की क्लोनिंग और हैकिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। ईओयू ने रविवार को पोस्टर जारी कर आम जनता से अपील की है कि वे अपने प्रोफाइल में सिक्योरिटी लॉक लगाएं, ताकि कोई आपकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सके। ईओयू का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में जिला सहित राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस अधिकारियों, नेताओं और प्रतिष्ठित आम नागरिकों के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के मामले सामने आए हैं। साइबर अपराधी असली प्रोफाइल से फोटो और जानकारी चोरी कर हूबहू फर्जी अकाउंट बना लेते हैं। इसके बाद उस व्यक्ति की फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को फ...