लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू प्रशासन ने धर्मान्तरण प्रयास के मामले में एक और कदम आगे बढ़ाया है। जांच व्यवधान के आरोपों के मद्देनजर क्लीनिकल पैथोलॉजी, ट्रामा, ओपीडी समेत दूसरी पैथोलॉजी की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव किया है। अब एक डॉक्टर के बजाए विभाग के तीन डॉक्टरों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। पैथोलॉजी विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. रमीज पर यौन उत्पीड़न और शादी के लिए महिला रेजिडेंट पर धर्म बदलने का दबाव डालने के गंभीर आरोप हैं। निष्पक्ष जांच के लिए केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बुधवार को क्लीनिक पैथोलॉजी की जिम्मेदारी विभाग के तीन डॉक्टरों को सौंपी है। अब क्लीनिक पैथोलॉजी, ट्रॉमा, ओपीडी और पीआरओ कार्यालय के निकट सेंट्रल सैम्पल कलेक्शन यूनिट की जिम्मेदारी विभाग की डॉ. रश्मि कुशवाहा को सौंपी गई है। इसके अलावा डॉ...