पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी के वेश्म में अवैध क्लिनिक पर कार्रवाई करने को लेकर धमदाहा, बीकोठी, भवानीपुर एवं रूपौली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक, अस्पताल, पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड सहित दूसरे तरह की स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर मरीज के जान के साथ खिलवार करने वाले संचालकों पर कार्रवाई करने के विषय पर विचार-विमर्श किया गया हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी चिकित्सक एवं फर्जी तरीके से संस्थान संचालित करने वालों का निरीक्षण कर प्राथमिक दर्ज करने को लेकर निर्णय लिया गया। वहीं अलग-अलग प्रखंड में वहां के अधिकारी के साथ पुल...