गिरडीह, दिसम्बर 15 -- खोरीमहुआ। घोड़थम्भा-बरजो मुख्य मार्ग स्थित ईंटोंचांच मोड़ पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायल दंपति को ईंटोंचांच स्थित रानी हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया, पर क्लिनिक की लापरवाही से महिला की हालत और बिगड़ गई। इस बाबत बताया गया क्लिनिक में मौजूद एक महिला, जिसने स्वयं को नर्स बताया। उसने दोनों घायलों को भर्ती कर लिया और डॉक्टरों को शीघ्र बुलाकर बेहतर इलाज कराने का आश्वासन देती रही, पर घंटों बीत जाने के बावजूद न तो कोई डॉक्टर पहुंचा और न ही घायल महिला का समुचित इलाज किया गया। इस दौरान कथित नर्स द्वारा स्लाइन और इंजेक्शन लगाने के क्रम में महिला की कई नसें क्षतिग्रस्त कर दी गईं। जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और मरीज को छोड़ने ...