नई दिल्ली, जनवरी 20 -- दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में उस समय अफरातफरी मच गई जब यहां पढ़ने वाला एक छात्र अन्य छात्रों को डराने के लिए अपने साथ रिवॉल्वर और गोलियां ले आया। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 18 वर्षीय आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक देसी पिस्तौल समेत 10 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने बताया कि उसे एक फोन कॉल के जरिए इस बारे में सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि एक छात्र स्कूल में हथियार लेकर घूम रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी छात्र की पहचान राज कुमार के रूप में हुई है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।छात्र के पास मिली 10 गोलियां इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि, 'पुलिस ...