नई दिल्ली, जून 10 -- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कथित 2,000 करोड़ रुपये के क्लासरूम निर्माण घोटाले के सिलसिले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दूसरा समन जारी किया है। इससे पहले, सिसोदिया से सोमवार को एसीबी कार्यालय में पूछताछ होनी थी, लेकिन वे निजी कारणों से अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए। घोटाले में आरोपी दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को 6 जून को तलब किया गया था और एसीबी ने उनसे पूछताछ की थी। एसीबी ने 30 अप्रैल को घोटाले में जैन और सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि दिल्ली में पिछली आप सरकार के तहत 12,748 कक्षाओं और इमारतों का निर्माण अत्यधिक बढ़ी हुई लागत पर किया गया था। आप शासन में सिसोदिया शिक्षा मंत्री थे, जबकि जैन के पास लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) पोर्टफोलियो था। ए...