नई दिल्ली, अगस्त 22 -- टेक दिग्गज कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने गूगल क्लाउड के साथ छह साल का एक बड़ा समझौता किया है, जिसका मूल्य $10 अरब से अधिक बताया जा रहा है। यह खोज दिग्गज गूगल का हाल ही में ओपनएआई के बाद दूसरा बड़ा समझौता है। इस समझौते के तहत, मेटा अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग जरूरतों के लिए गूगल क्लाउड के सर्वर, स्टोरेज, नेटवर्किंग और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करेगा।एआई पर जोर देने वाली मेटा की रणनीति यह खबर ऐसे समय में आई है, जब मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जुलाई में कहा था कि कंपनी कई बड़े एआई डेटा सेंटर बनाने के लिए सैकड़ों अरबों डॉलर खर्च करेगी। पिछले महीने, कंपनी ने अपने वार्षिक पूंजीगत व्यय के पूर्वानुमान की निचली सीमा को $2 अरब बढ़ाकर $66 अरब से $72 अरब के दायरे में कर दिया था। मेटा एआई को बूस्ट करने के लिए आवश्यक बड़े पैमाने के बुनिय...