रिषिकेष, अक्टूबर 7 -- अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा की ओर से मंगलवार को न्यूयार्क में अंतरराष्ट्रीय क्लाइमेट एक्शन लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित होकर ऋषिकेश लौटे पर्यावरणविद विनोद जुगलान को सम्मानित किया गया। दून मार्ग स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य डॉ. विनोद प्रसाद जुगलान को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारत भूमि के लोग अपनी प्रतिभा से देश विदेश में अपना लोहा मनवा रहे हैं। इसका ज्वलंत उदाहरण ऋषिकेश के खदरी श्यामपुर निवासी पर्यावरणविद विनोद प्रसाद जुगलान हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र जलवायु सप्ताह सम्मेलन न्यूयार्क में अंतरराष्ट्रीय जलवायु कार्यवाही नेतृत्वकारी सम्मान 2025 (क्लाइमेट एक्शन लीडरशिप अवॉर्ड 2025) से सम्मानित किया गया। ...