लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में तरूणोदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला के निर्देशन में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. कौशल वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि 1969 के नेशनल चैंपियन अटवाल उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय उप प्रधानाचार्य लखपत भारती , एडवोकेट आनंद, डॉ. अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में अयान बेग प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, रामानुज नें तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में लवी शर्मा प्रथम, सृष्टि वर्मा द्वितीय एवं शिफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किय...