फतेहपुर, जनवरी 11 -- खागा। छिवलहा स्थित एक कॉलेज में क्लर्क (बाबू) की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दस लाख रुपये ऐंठने के आरोप में दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा की दर्ज किया है। किशुनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव निवासी लक्ष्मीकांत ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र रजनीकांत को कॉलेज में क्लर्क की नौकरी दिलाने का कुछ लोगों ने आश्वासन दिया था। इसके लिए कुल 15 लाख रुपये की मांग की गई थी। भरोसा करके लक्ष्मीकांत ने आरोपितों को दस लाख रुपये दे दिए, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही रुपये वापस किए गए। पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने धनराशि वापस मांगी तो आरोपितों ने टालमटोल करते हुए विवाद शुरू कर दिया। परेशान होकर लक्ष्मीकांत ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर रविवार को कोतवाली...