बक्सर, दिसम्बर 24 -- पेज चार के लिए -- कार्यक्रम लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज का मनाया 34 वां स्थापना समारोह लायंस क्लब पीड़ित मानव की सेवा के लिए सदैव तत्पर और तैयार फोटो संख्या 26 कैप्शन - पीपी रोड में लायंस क्लब के अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह को सम्मानित करते डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप खेतान। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पीपी रोड स्थित एक निजी मैरेज हॉल में लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज का 34 वां स्थापना समारोह मनाया गया। उद्घाटन सदर एसडीएम अविनाश कुमार, पीरो एसडीएम केके उपाध्याय, सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय, संयुक्त आयुक्त जीएसटी तेजकांत झा व प्रदीप खेतान ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश संगम ने किया। मुख्य अतिथि प्रदीप खेतान ने लायंस क्लब आफ बक्सर गैंगेज की मजबूती प्रदान करने को हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं सुरेश संगम ने विस्तार से...