अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़। नवरात्रि के अवसर पर इनर व्हील क्लब अलीगढ़ मैत्री ने छर्रा स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में मंदिर की स्थापना कर वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया। मंदिर में देवी दुर्गा, भोले नाथ, गणेश जी, हनुमान जी और लड्डू गोपाल की मूर्तियों की स्थापना की गई। इस अवसर पर हवन, पूजा, भजन और कीर्तन हुआ। हलवा और चना का प्रसाद वितरित हुआ। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ईएसओ ज्योति मित्तल और सीजीआर रागिनी वार्ष्णेय उपस्थित रहीं। वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भजनों और कीर्तनों में भाग लिया। अध्यक्षा भावना शर्मा ने कहा वृद्धाश्रम में किए गए इस कार्य से मैत्री परिवार को जो सुख और संतुष्टि की अनुभूति हुई। इस अवसर पर सीजीआर शालिनी सहगल, जेपीसी शिल्पी वार्ष्णेय, जेपीसी विशन झा, सेक्रेटरी नीलम अरोड़ा, ट्रेजरर ममता वार्ष्णेय, एडिटर शेफाली कपूर, मीरा अग्रवाल, म...