रामपुर, अक्टूबर 12 -- रामपुर विकास प्राधिकरण की ओर से स्वार रोड स्थित क्रोकोडाइल पार्क का कायाकल्प कराया जाएगा। इसके लिए डीएम जोगिंदर सिंह ने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि एक माह के अंदर पार्क का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कराया जाए। डीएम जोगिंदर सिंह ने एसपी विद्या सागर मिश्र के साथ स्वार रोड पर मंडी समिति के सामने क्रोकोडाइल पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरडीए को निर्देशित किया कि पार्क के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को एक माह की अवधि में पूर्ण कराया जाए। सौंदर्यीकरण उपरांत पार्क को जनसामान्य के लिए पुनः खोला जाएगा। नागरिकों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति के लिए योग एवं ध्यान केंद्र की स्थापना की जाएगी। पार्क में सैर-सपाटे के लिए वॉकिंग ट्रैक, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल सुवि...