गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- - गांधी स्टेडियम मोदीनगर में जिला एथलेटिक संघ की ओर से होगा ट्रायल गाजियाबाद, संवाददाता। जिला एथलेटिक संघ की ओर से 28 दिसंबर को 60वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। मोदीनगर स्थित गांधी स्टेडियम में सुबह सात बजे ट्रायल होगा। संघ के सचिव नीरज कुमार और आयोजक राजीव चौहान ने बताया कि ट्रायल में पूरे जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे जिन्हें जिले की टीम में शामिल किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 4 जनवरी 2026 को झांसी में होने वाली राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...